English-Hindi Conversation

साधारण रोजाना के वाक्य -1

Q 1 Please wait.

► कृपया प्रतीक्षा करे।

Q 2 I,m just coming.

► में अभी आ रहा हु।

Q 3 Why not?

► क्यों नहीं?

Q 4 By all means.

► अवश्य।

Q 5 No, never in my life.

► नहीं,मेरे जीवन में कभी नहीं।

Q 6 That’s enough for me.

► मेरे लिए यह काफी है।

Q 7 Thank God.

► भगवन का धन्यवाद।

Q 8 Please stop.

► कृपया रुकिए।

Q 9 Do’t waste my time.

► मेरा समय नष्ट न करे।

Q 10 Now speak.

► अब बोलो।

Q 11 Hold your tounge.

► अपनी जबान को लगाम दो।

Q 12 Listen to me.

► मेरी बात सुनो।

Q 13 Stand there.

► उधर खड़े हो जाओ।

Q 14 Stand upright.

► सीधे खड़े हो जाओ।

Q 15 Come here at once.

► तुम इधर आ जाओ।

Q 16 Go there.

► उधर जाओ।

Q 17 Silence Please.

► कृपया शांत रहिये।

Q 18 No talking Please.

► कृपया बातें मत कीजिये।

 


साधारण रोजाना के वाक्य -2

Q 1 Don’t be long.

► देर मत करो।

Q 2 As you like.

► जैसे आप चाहें।

Q 3 Don’t blame me.

► मुझे दोष मत देना।

Q 4 House is full.

► हाल भरा पड़ा है।

Q 5 Pay my regards to your father.

► अपने पिता को मेरा सम्मान देना।

Q 6 With best wishes.

► शुभकामनाओं के साथ।

Q 7 Wish you good luck.

► आपके लिए अच्छे भाग्य की कामना करता हूँ।

Q 8 Any thing alse you want.

► आपको कुछ और चाइये।

Q 9 All right.

► बिल्कुल ठीक है।

Q 10 No parking here.

► यहाँ गाड़ी खड़ी करना मना है।

Q 11 Nothing more please.

► और कुछ नहीं जी।

Q 12 Very good.

► बहुत अच्छा।

Q 13 I am always at your service.

► मै आपकी सेवा के लिए हमेशा हाजिर हूँ।

Q 14 Entrance here.

► अंदर जाने का रास्ता इधर है।

Q 15 No exit.

► बाहर का रास्ता नहीं है।

Q 16 Come to the point.

► मतलब की बात करो।

Q 17 It is no cold today.

► आज ठण्ड नहीं है।

Q 18 Go at once.

► तुरंत जाओ।


 

साधारण रोजाना के वाक्य -3

Q 1 Take care of your health.

► स्वास्थया का ध्यान रखो।

Q 2 Don’t walk barefoot.

► नंगे पैर मत चलो।

Q 3 Iron the clothes.

► कपड़े प्रेस कर दो।

Q 4 You are very kind.

► आप बहुत दयालू हो।

Q 5 Thanks a lot.

► बहुत- बहुत धन्यवाद।

Q 6 Give me something to eat.

► मुझे कुछ खाने को दो।

Q 7 Come soon.

► जल्दी आना।

Q 8 How much does it cost?

► यह कितने का है।

Q 9 What is the time by your watch.

► तुम्हारी घड़ी में कितना बजा है।

Q 10 I want to catch the train.

► मै रेलगाड़ी पकड़ना चाहता हू।

Q 11 Do you want to play with me?

► क्या तुम मेरे साथ खेलना चाहते हो।


Daily Simple Sentence -4

Q 1 don’t laugh

► मत हंसो

Q 2 don’t weep here

► यहाँ पर बाट मत करो

Q 3 God is great

► भगवान महान है

Q 4 nothing is very important

► कोई बहुत खास बात नहीँ

Q 5 to let

► किराए के लिए खाली है

Q 6 heartiest congratulations

► हार्दिक बधाई हो

Q 7 for gents only

► केवल पुरुषोँ के लिए

Q 8 for ladies only

► केवल महिलाओं के लिए

Q 9 no smoking

► धूम्रपान वर्जित है

Q 10 no admission without permission

► बिना आज्ञा अंदर आना मना है

Q 11 happy Diwali

► दिवाली मुबारक हो

Q 12 happy Christmas

► क्रिसमस मुबारक हो

Q 13 Happy New Year

► नया वर्ष मुबारक हो

Q 14 Happy Birthday

► जन्मदिन मुबारक हो

Q 15 come soon

► जल्दी आना

 


Some Daily use sentence ordering something 

Q 1 Read this lesson slowly

► इस पाठ को धीरे पढ़ो

Q 2Go to your home

► अब घर जाओ

Q 3Go to bed now

► अब सो जाओ

Q 4 Sleep now

► सो जाओ

Q 5 Complete your work fast

► अपना काम जल्दी करो

Q 6 Take bath

► नहा लो

Q 7 Take on your shoes

► अपने जूते पहन लो

Q 8 Keep your bag ready

► अपना बैग तैयार रखो

Q 9 Be fast we are getting late

► जल्दी करो हमेँ देर हो रही है

Q 10 Take out your notebooks and books

► अपनी किताबेँ और नोटबुक बाहर निकालो

Q 11 Complete your homework on time

► अपना होमवर्क समय पर करो

Q 12 Stand up on the desk

► डेस्क पर खड़े हो जाओ

Q 13get out of my class

► क्लास से बाहर निकल जाओ

Q 14 Don’t make noise

► शोर मत मचाओ

Q 15stop whispering

► फुस्पुसाहट बंद करो

Q 16 Do not go outside without my permission

► मेरी इजाजत के बिना बाहर मत जाना

Q 17 Switch on the TV

► tv चला दो

Q 18 Switch off the fan

► फैन बंद करो

Q 19 Stop watching the TV

► टीवी देखना बंद कर दो

Q 20 Switch off the TV and get on the bed

► tv बंद करो और सो जाओ

Q 21 Finish your homework it is getting late

► अपना होमवर्क जल्दी करो देर हो रही है

Q 22 Do not go there else you will be slapped

► वहाँ मत जाना वरना चांटा पड़ेगा


Daily Simple Sentence 5

Q 1 don’t forget it

► इसे मत

Q 2 come here

► भूलो इधर आओ

Q 3 work properly

► ठीक ढंग से चलो

Q 4 look there

► उधर देखो

Q 5 take this from me

► इसे मुझसे ले लो

Q 6 give it to me

► इसे मुझे दे दो

Q 7 please wait outside the gate

► कृपया गेट के बाहर प्रतीक्षा करेँ

Q 8 now lie down

► अब लेट जाओ

Q 9 please go down

► कृपया नीचे जाओ

Q 10 come up

► ऊपर आ जाओ

Q 11 eat slowly

► आहिस्ता खाओ

Q 12 be careful in the future

► भविष्य मेँ होशियार रहना

Q 13 talk carefully

► ध्यानपूर्वक बातेँ करो

Q 14 walk slowly

► आहिस्ता चलो

Q 15 leave the place

► यहाँ से चले जाइए

Q 16 no talking please

► कृपया बातेँ मत कीजि


किसी से पता पूछने के लिए वार्तालाप

Q 1 Stranger► Excuse me could you please help me

► माफ कीजिए क्या आप मेरी सहायता कर सकते हैँ

Q 2First Man► Yes please how can I help you

► जी मैँ आपकी किस प्रकार सहायता कर सकता हूँ

Q 3Stranger► Actually I am from Delhi I want to know about an address

► मैँ दिल्ली से आया हूँ और मुझे इस पते पर जाना है

Q 4First Man► Ok no problem let me see the address you are looking.

► ठीक है मुझे भी पता बताइए जहाँ पर आपको जाना है

Q 5Stranger► Yes, this is the address that I want to know

► जी यह पता है जहाँ पर मुझे जाना है

Q 6Stranger► I have to go to 29 Kalkaji Road Delhi

► मुझे 29 Kalkaji Road Delhi जाना है

Q 7First Man► Kalkaji road is very long, this would have been better if you could tell me the locality

► वैसे तो कालका जी बहुत बड़ा क्षेत्र है अच्छा होगा यदि आप मुझे आस पास की जगह के बारे मेँ बताएँ

Q 8Stranger► I don’t know much about this but someone tell me its near Nehru Palace

► वैसे मुझे कुछ खास पता नहीँ लेकिन किसी ने बताया कि वह नेहरु पैलेस के पास है

Q 9First Man► Ok, you can just pick a rickshaw here and it will take around 10 minutes to reach at 29 Kalkaji Road

► आप यहाँ से रिक्शा पकड़ लीजिए रिक्शावाला आपको नेहरु पैलेस के पास उतार देगा

Q 10Stranger► Thank you so much

► जी बहुत बहुत शुक्रिया

Q 11First Man► Nevermind

► ठीक है कोई बात नहीँ